Maharashtra Building Collapse: Raigad बिल्डिंग हादसे में दो की मौत, बचाव कार्य जारी | वनइंडिया हिंदी

2020-08-25 2,420

In Raigad district of Maharashtra, two people have died due to the collapse of a five-storey building. At the same time, some people are still trapped in the rubble. About 60 people have been evacuated and admitted to the hospital for treatment. Four teams of NDRF are engaged in relief and rescue work at the site of the accident.

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अभी भी मलबे कुछ लोग फंसे हुए हैं. करीब 60 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ की चार टीमें हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं.

#MaharashtraBuildingCollapse #RaigadBuildingCollapse